ADVERTISEMENT
सराफा चौपाटी में दो व्यापारियों में मारपीट, ग्राहक को लेकर शुरू हुआ विवाद

Advertisement
इंदौर की रात्रिकालीन सराफा चौपाटी पर सोमवार देर रात दो व्यापारियों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। ग्राहक को अपनी दुकान पर लाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने सड़क पर ही एक–दूसरे पर थप्पड़, घूंसे और चिमटा चला दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सूचना मिलते ही सराफा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यापारियों को थाने ले जाकर कार्रवाई की। विवाद कैलाश गुर्जर निवासी जनता कॉलोनी बड़ा गणपति और दिनेश व्यास निवासी शक्कर बाजार के बीच हुआ था। थाने में दोनों राजीनामे की बात करने लगे, लेकिन पुलिस ने शांतिभंग पर सख्त रुख अपनाते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। उनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
व्यापारी संगठन ने कहा कि सराफा चौपाटी की समस्याओं को लेकर पहले भी कमेटी बनी थी, लेकिन दीपावली के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ। लगातार बढ़ते विवादों से क्षेत्र की छवि खराब हो रही है, इसलिए जल्द ठोस निर्णय जरूरी है।
