सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले 2026: संस्कृति, कला और स्टाइल का बड़ा उत्सव

Peptech Time
25 दिसंबर 2025, 02:40 am IST
Peptech Time25 दिसंबर 2025, 02:40 am IST
Advertisement
सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेले 2026 का आयोजन भी लाइफस्टाइल की दुनिया में बड़ा खबर बन रहा है। इस साल का मेला संस्कृति, खानपान, हस्तशिल्प और फैशन डेमो के लिए विस्तृत आयोजन लेकर आ रहा है।
मेले में देश-विदेश के शिल्पकार, फैशन डिजाइनर, लोक कलाकार और संस्कृति प्रेमी एक ही मंच पर मिलेंगे। यहाँ पर दिव्य ऑनकार, परंपरागत शिल्प और फ्यूजन फैशन का संगम देखने को मिलेगा, साथ ही पर्यटक और फैमिली विजिटर्स के लिए यह एंटरटेनमेंट, लाइव परफॉर्मेंस और ट्रेडिंग पवेलियंस का बेमिसाल अनुभव होगा।
विशेष रूप से फैशन, गृह सजावट और उपहार वस्तुओं के लिए यह मेला पहले से ही लोगों के बीच लाइफस्टाइल ट्रेंड और क्रिएटिविटी का बड़ा हब बन चुका है।
