ADVERTISEMENT
सांबा सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल, सुरक्षा बलों ने की सर्च ऑपरेशन

Peptech Time
22 नवंबर 2025, 09:03 am IST
Peptech Time22 नवंबर 2025, 09:03 am IST
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की चक भूरा पोस्ट से उड़कर घगवाल इलाके के रीगल गांव के ऊपर कुछ मिनट मंडराया और फिर वापस लौट गया।
ड्रोन मूवमेंट के बाद सुरक्षा बलों ने रातभर इलाके की तलाशी ली, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार, नशा या अन्य सामग्री तो नहीं गिराई गई। शनिवार सुबह भी सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।
#JammuKashmir #SambaBorder #PakDrone #BorderSecurity #IndianArmy
