इंदौर में बहन-जीजा से साले ने की मारपीट, FIR:साथ ले जाने की कर रहा था जिद, मना किया तो कार में कर दी ताेड़-फोड़

Advertisement
इंदौर के संयोगितागंज इलाके में साले ने अपने जीजा और बहन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक युवक अपनी बहन को जबरन साथ ले जाने की जिद कर रहा था। बहन के इंकार करने पर आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। बीच-बचाव करने आए जीजा और मामा के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी।
साले समेत कई आरोपियों पर FIR
संयोगितागंज पुलिस ने रविवार को संजय राजपूत, निवासी भवानी नगर की शिकायत पर उसके साले आदर्श पंडित, उसके साथी तरुण, पीयूष और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। संजय ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। वह अपने मामा रामकिशन और पत्नी शिखा के साथ मामा की कार ( MP09-WB0682) से पालदा जा रहा था।
छावनी चौराहे पर हुआ विवाद, कांच फोड़े
जब वे छावनी चौराहे पहुंचे, वहां साला आदर्श पंडित अपने साथियों के साथ खड़ा था। पत्नी शिखा उनसे मिलने चली गई। इसके बाद संजय और मामा भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि आदर्श पंडित ने बहन शिखा को अपने साथ ले जाने को कहा।
शिखा के मना करने पर उसे चांटा मार दिया। संजय ने विरोध किया तो आरोपी ने संजय, उसके मामा और अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने डंडों से हमला कर कार के कांच तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी भी दी।
जीजा और रिश्तेदारों पर भी मामला दर्ज
आदर्श पंडित की शिकायत पर उसके जीजा संजय, रिश्तेदार शिवम और रामकिशन के खिलाफ भी मारपीट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।
आदर्श ने बताया कि उसकी बहन का कॉल आया था और उसे छावनी चौराहे बुलाया गया था। जब वह दोस्त के साथ वहां पहुंचा तो बहन के मामा-ससुर रामकिशन ने कथित रूप से अपशब्द कहे। इसके बाद कहासुनी हुई और जीजा, मामा समेत अन्य लोगों ने उसके साथ लात-घूंसे से मारपीट की।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई
संयोगितागंज पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
