देवास में शराब ठेकेदार की आत्महत्या मामला, वायरल वीडियो से नया मोड़...!

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर
Advertisement
देवास। शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। उनका एक वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है, जिसमें वे सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 8 नवंबर को डबलचौकी, चापड़ा और करनावद समूह के लाइसेंसी ठेकेदार दिनेश मकवाना ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। मामले की जांच इंदौर के कनाडिय़ा थाना में चल रही थी।
29 नवंबर को परिजन थाने पहुँचे और जांच की मांग की। इसी दौरान दिनेश का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंदाकिनी दीक्षित उनसे हर महीने डेढ़ लाख रुपए की मांग करती थीं और दबाव के कारण वे आत्महत्या कर रहे हैं। उधर, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने 24 नवंबर को देवास एसपी को आवेदन देकर कहा कि मकवाना के परिजन उन्हें दो करोड़ रुपए में ब्लैकमेल कर रहे हैं।
कनाडिय़ा थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया कि वीडियो मिला है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
