अफसरों की मिलीभगत से सीसी के ऊपर बना रहे रोड...

Advertisement
छतरपुर | छतरपुर जनपद की नजदीकी पंचायत देरी में चल रहे निर्माण कार्यो में सरपंच द्वारा अनियमितताएं की जा रही है। जिसमें सरपंच के द्वारा जनपद अधिकारियों की मिलीभगत से सीसी के ऊपर सीसी रोड डाले जाने का मामला सामने आया है। हाल ही मे पंचायत सचिव ने भी सरपंच की शिकायत जनपद सीईओ से की है।
देरी पंचायत के ग्वालबाला मोहल्ला मे बीते तीन साल पहले ही, वर्तमान सरपंच योगेंद्र अहिरवार के कार्यकाल मे सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन जनपद इंजीनियर की मिलीभगत से उसी स्थान पर दोबारा से सड़क का निर्माण स्वीकृत हो गया और सीसी रोड डाल दी गई। इसके अलावा भी पंचायत में होने वाले अन्य कार्यो में अनियमिताएं सामने आई हैं। वही पंचायत में नियुक्त हुई सचिव मनीषा गौड ने शनिवार को जनपद सीईओ को आवेदन देकर सरपंच पर कार्यों का भुगतान न करने के आरोप लगाए हैं। सचिव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही कई काम कराए गए हे लेकिन सरपंच द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है, वहीं सरपंच द्वारा भी सचिव पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा था जिसमें कई अनियमिताओं के काम के भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है और यह भुगतान न करने पर उनको हटाने की भी धमकी दी जा रही है और जनपद सीईओ को इस बात को लेकर सरपंच ने एक लिखित आवेदन दिया है।
