खजुराहो में खिलाड़ियों को मिली क्रिकेट किट

Advertisement
खजुराहो, तुलसीदास सोनी। खजुराहो में खेलों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल सामने आई है। राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया के प्रयास से खिलाड़ियों को क्रिकेट किट उपलब्ध कराई गई, जिससे क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
विधायक अरविंद पटेरिया द्वारा भेजी गई क्रिकेट किट का वितरण खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी ने खिलाड़ियों को किया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और स्थानीय युवाओं की अच्छी खासी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में शैलेंद्र यादव, टीकाराम पाल, शिवम दुबे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों ने इस पहल को खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है।
खिलाड़ियों ने विधायक अरविंद पटेरिया और नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधाएं मिलने से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।
