Wednesday, January 14, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशभोपालमदनी के 'जुल्म होगा तो जिहाद होगा' बयान पर भोपाल में बवाल, VHP-बजरंग दल का पुतला दहन

मदनी के 'जुल्म होगा तो जिहाद होगा' बयान पर भोपाल में बवाल, VHP-बजरंग दल का पुतला दहन

Post Media
News Logo
Peptech Time
30 नवंबर 2025, 10:15 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान के बाद भोपाल में विरोध तेज हो गया। रविवार को रोशनपुरा चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मदनी का पुतला जूते-चप्पलों से पीटा और आग के हवाले किया। संगठनों ने बयान को देशविरोधी बताते हुए मदनी पर FIR और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

विरोधियों का कहना है कि मदनी “जिहाद” के नाम पर मुस्लिम युवाओं को भड़का रहे हैं। VHP नेताओं ने सवाल उठाया—“मदनी बताएं, कहां जुल्म हो रहा है?” वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोप लगाया कि कट्टरपंथी तत्व न्याय व्यवस्था और राष्ट्रीय स्वाभिमान को चुनौती दे रहे हैं।

दरअसल, शनिवार को भोपाल में हुई बैठक में मदनी ने कहा था— “इस्लाम में जिहाद अन्याय के खिलाफ संघर्ष है। जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा।” इस बयान के बाद से पूरे प्रदेश में चर्चा और विरोध दोनों जारी हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)