मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

Advertisement
भोपाल, जीतेन्द्र यादव। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज (प्रयागराज) में सनातन धर्मगुरुओं एवं संत-शंकराचार्य के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार और लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे निंदनीय करार देते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
श्री सिंघार ने कहा, "मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में सनातन धर्मगुरु के साथ हुआ अभद्र व्यवहार और लाठीचार्ज निंदनीय है। भाजपा सरकार एक ओर हिंदुओं की बात करती है, दूसरी ओर संत-शंकराचार्य का अपमान यह दोहरा रवैया अस्वीकार्य है। सनातन को वोट बैंक बनाना बंद करो!"
उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और संतों का सम्मान सुनिश्चित करे। यह घटना माघ मेले के दौरान हुई, जहां शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के रथ को रोकने और उनके अनुयायियों के साथ हुई झड़प के बाद विवाद बढ़ गया। संतों ने पुलिस पर अत्यधिक बल प्रयोग का आरोप लगाया है, जबकि प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन का हवाला दिया है।
यह मामला राजनीतिक गलियारों में गरमाया हुआ है, जहां विपक्षी दल इसे सनातन धर्म के प्रति सरकार की कथित उदासीनता के रूप में पेश कर रहे हैं। श्री सिंघार ने इसे सनातन आस्था के अपमान के रूप में देखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
