ADVERTISEMENT
खंडवा रोड पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, एक घायल

Unknown Author
17 नवंबर 2025, 11:24 am IST
Unknown Author17 नवंबर 2025, 11:24 am IST
Advertisement
इंदौर-खंडवा रोड पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर बैठे परिचित महेश घायल हो गए। सिमरोल पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय संगीता, पति राजेश परमार, निवासी कुमावत कॉलोनी, प्लॉट देखने के लिए रविवार को सिमरोल आई थीं। वापस लौटते समय उनकी बाइक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही संगीता की मौत हो गई। महेश को चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है। संगीता के पति मैकेनिक हैं और परिवार में एक बेटी है। महेश पड़ोसी हैं और मेडिकल स्टोर चलाते हैं।
