टिकटॉक से सुपरस्टार तक: अहान पांडे की अनदेखी जर्नी

Advertisement
23 दिसंबर 1997 को मुंबई में जन्मे अहान पांडे का बॉलीवुड तक का सफर आसान नहीं रहा। फिल्मों में डेब्यू से पहले वे टिकटॉक पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे सितारों की नकल करते हुए वीडियो बनाते थे। लेकिन फिल्म ‘सैयारा’ से पहले निर्देशक मोहित सूरी ने उनके पुराने टिकटॉक वीडियो डिलीट करवा दिए, ताकि उनकी ऑन-स्क्रीन हीरो इमेज पर कोई असर न पड़े। इसके बावजूद अहान का फिल्मी सफर मेहनत और सीख से भरा रहा—उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘फिफ्टी’ में अभिनय किया, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कई प्रोजेक्ट्स में काम किया और यशराज फिल्म्स के साथ सालों तक वर्कशॉप्स कीं।
अहान पांडे का पारिवारिक बैकग्राउंड भी खास रहा है। वे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं, जबकि उनकी मां डीन पांडे फिटनेस एक्सपर्ट और लेखिका हैं। पढ़ाई में भी अहान ने सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री लेकर एक्टिंग के साथ तकनीकी समझ विकसित की। यही तैयारी ‘सैयारा’ में उनके आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस में साफ नजर आई।
‘सैयारा’ से अहान पांडे रातों-रात नेशन के हार्टथ्रोब बन गए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और उनकी एक्टिंग को युवाओं से जबरदस्त सराहना मिली। इसे आमिर और शाहरुख खान के बेटों से भी बड़ा डेब्यू माना गया। अब अहान यशराज फिल्म्स की अगली एक्शन-रोमांटिक फिल्म की तैयारी में जुटे हैं, जिससे साफ है कि टिकटॉक से शुरू हुआ यह सफर अब बॉलीवुड के बड़े मंच तक पहुंच चुका है।
