ईशानगर में 20+ मोटरसाइकिल चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरित

Advertisement
छतरपुर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए छतरपुर पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही इसी क्रम में "ग्राम सुरक्षा पथ" अभियान के तहत थाना ईशानगर क्षेत्र में एक विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ईशानगर पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, दिल्ली के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल (दोपहिया वाहन) चालकों को हेलमेट निःशुल्क वितरित किए गए। इस मौके पर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि हेलमेट का उपयोग न करने से सिर पर गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। सभी चालकों से अपील की गई कि वे हर यात्रा के दौरान हेलमेट अवश्य धारण करें।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत क्षेत्र से गुजरने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहनों तथा कृषि वाहनों (ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि) में रात्रि काल में दृश्यता बढ़ाने के लिए रेडियम पट्टियां (रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स) लगाई गईं। इससे रात के समय वाहनों की पहचान आसान हो जाती है और दुर्घटना की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी ईशानगर उप निरीक्षक मनोज गोयल, ईशानगर पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रतिनिधि तथा थाना ईशानगर की पुलिस टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।
छतरपुर पुलिस का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल जागरूकता फैला रहा है बल्कि व्यावहारिक रूप से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। पुलिस ने सभी नागरिकों से सड़क नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा की अपील की है।
