महाकाल की शरण में क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी

Advertisement
उज्जैन । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच के बाद आस्था की ओर रुख किया। मैच में शानदार अर्धशतक लगाने के बावजूद टीम की हार के बाद उन्होंने शांति और नई ऊर्जा की तलाश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए।
रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे कीवी टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत में न्यूजीलैंड की पहली ODI सीरीज जीत थी। दबाव भरे हालात में नीतीश ने अपनी पहली ODI अर्धशतक (53 रन, 57 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के) लगाया और विराट कोहली के साथ 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन टीम का पीछा सफल नहीं हो सका।
सोमवार सुबह नीतीश कुमार रेड्डी उज्जैन पहुंचे और विधि-विधान से महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का दर्शन किया, भस्म आरती में शामिल हुए और कुछ देर ध्यान में लीन रहे। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से उन्हें बहुत शक्ति और आशीर्वाद मिला है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां दर्शन से मन की शांति, आत्मविश्वास और नई ऊर्जा मिलती है। क्रिकेट जगत में भी कई खिलाड़ी बड़े मैचों के बाद यहां आशीर्वाद लेने आते हैं। विराट कोहली समेत अन्य सितारों का भी महाकाल से खास जुड़ाव रहा है।
