Friday, January 16, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशदेश की अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य के इंजन हैं स्टार्टअप्स

देश की अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य के इंजन हैं स्टार्टअप्स

Post Media
News Logo
Peptech Time
16 जनवरी 2026, 09:19 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के 10 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स आज भारत की अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार देने वाले सबसे बड़े इंजन बन चुके हैं। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने युवाओं के साहस, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना की सराहना की।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आज का दिन खास है, क्योंकि ‘स्टार्टअप इंडिया’ की शुरुआत को एक दशक पूरा हो गया है। यह उन युवाओं की हिम्मत और इनोवेशन की भावना का उत्सव है, जिन्होंने भारत को वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक मजबूत पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स न केवल आर्थिक विकास को गति दे रहे हैं, बल्कि समाज और पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों का समाधान भी खोज रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा, कि स्टार्टअप्स एक ओर जहां लोगों के लिए नए अवसर पैदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टिकाऊ विकास की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने उन सभी उद्यमियों पर गर्व जताया, जिन्होंने बड़े सपने देखने की हिम्मत की, जोखिम उठाए और परंपरागत सोच को चुनौती देकर बदलाव लाने का काम किया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ का जिक्र करते हुए कहा कि इससे स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी नए अवसर खुले हैं, जो पहले अकल्पनीय माने जाते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।


अपने एक अन्य संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सहयोगी संगठनों की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इनका मार्गदर्शन और सहयोग युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करता है और देश के विकास में योगदान देने की क्षमता को बढ़ाता है। प्रधानमंत्री ने एक सुभाषित के जरिए युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से भारतीय युवा स्टार्टअप की दुनिया में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और उनका जोश ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।


गौरतलब है कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल को 16 जनवरी 2016 को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत शुरू किया गया था। स्टार्टअप्स के अर्थव्यवस्था में योगदान को मान्यता देने के लिए वर्ष 2022 में 16 जनवरी को आधिकारिक रूप से ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ घोषित किया गया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)