Tuesday, January 20, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशसागरड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़ा खुलासा: तबादले के एक साल बाद भी नरयावली में पूर्व कलेक्टर-एसपी के नाम दर्ज कांग्रेस ने 11 बिंदुओं में उठाए गंभीर सवाल, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में बड़ा खुलासा: तबादले के एक साल बाद भी नरयावली में पूर्व कलेक्टर-एसपी के नाम दर्ज कांग्रेस ने 11 बिंदुओं में उठाए गंभीर सवाल, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

Post Media
News Logo
Peptech Time
20 जनवरी 2026, 07:41 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

सागर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के प्रथम चरण के बाद प्रकाशित नरयावली विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व मंत्री एवं नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमन मिश्रा को प्रमाणों सहित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

सुरेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सागर जिले में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में तबादला हो चुके सागर के पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य और पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का नाम आज भी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 122 की ड्राफ्ट सूची में दर्ज है। सरल क्रमांक 288 पर दीपक आर्य, 368 पर अभिषेक तिवारी और 369 पर उनकी पत्नी गीतिका तिवारी के नाम शामिल हैं, जो पुनरीक्षण की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

नगर पालिका मकरोनिया के शबरी वार्ड क्रमांक 18 बड़तुमा स्थित मतदान केंद्र 164 की ड्राफ्ट सूची नियमों के विरुद्ध है, बीएलओ को दी गई लिखित आपत्तियों की अनदेखी की गई।

ग्राम बड़कुआ मतदान केंद्र 72 में सागर विधानसभा के गुरु गोविंद सिंह वार्ड के मतदाताओं के नाम शामिल।

मृत मतदाताओं और विवाह के बाद अन्यत्र चली गई महिलाओं के नाम नहीं काटे गए, बड़ी संख्या में डबल प्रविष्टियां दर्ज।

एसएएफ बटालियन मतदान केंद्र 190 में मतदाताओं की सहमति के बिना नाम गौर नगर की सूची में जोड़े गए, जबकि 2026 का अनुभाग अंकित होने के बावजूद नाम दर्ज नहीं।

मतदान केंद्र 130 में जीवित मतदाताओं को नोटिस जारी, मृतक गुलाब, वृंदावन और रूप सिंह के नाम बने हुए।

20 नवंबर 2025 के कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी।

मतदान केंद्र 108 को मनमाने ढंग से 115 किया गया, खंडहर गृह संख्या 01 में कई नाम दर्ज, एक मतदाता का नाम सागर विधानसभा के विट्ठल नगर वार्ड में भी।

शंकरगढ़ वार्ड मतदान केंद्र 212 सहित कर्रापुर और छावनी कैंट क्षेत्रों में दोहरी प्रविष्टियां, बिना सहमति सूची तैयार करना और स्थानीय बीएलए की आपत्तियों की अनदेखी।

कांग्रेस ने मांग की है कि ड्राफ्ट सूची और नवीन मतदान केंद्रों की निष्पक्ष जांच हो, नियमों के अनुरूप सुधार किए जाएं तथा दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोगों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि उमाहिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी, पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम शिल्पी, शैलेन्द्र तोमर, युवा कांग्रेस नरयावली अध्यक्ष रोहित वर्मा, कोमल सिंह, मोतीलाल पटैल, राजा सिंह बुंदेला, साहित्य पांडे, खुशहाल यादव, आमिर खान, राजेश श्रीवास, सत्यम सिंह चौधरी, हरिदर्शन पराशर, आईएम खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

यह मामला मतदाता सूची की शुद्धता और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता से जुड़ा होने के कारण सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस का दावा है कि ये अनियमितताएं लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने वाली हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)