बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया महापौर के बंगले का घेराव

Advertisement
भोपाल, जीतेन्द्र यादव। भोपाल में 26 टन गौमांस जब्ती मामले ने तूल पकड़ लिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज महापौर मालती राय के आधिकारिक बंगले का घेराव कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन दिसंबर 2025 में जहांगीराबाद क्षेत्र से पकड़े गए करीब 26.5 टन मांस के मामले में हो रहा है, जिसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट में गौमांस (गाय या उसके वंशज का मांस) होने की पुष्टि हुई थी।
कार्यकर्ताओं ने महापौर के निवास के बाहर जमकर नारे लगाए, जिसमें महापौर मालती राय के पोस्टर पर कालिख पोती गई। प्रदर्शनकारियों ने महापौर के इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि भोपाल नगर निगम के अधीन आने वाले स्लॉटर हाउस से यह अवैध गतिविधि संभव हुई, जिसमें प्रशासनिक मिलीभगत का हाथ हो सकता है।
बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता लंबे समय से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौमाता की हत्या और गौमांस की तस्करी आस्था का अपमान है, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। महापौर मालती राय के खिलाफ इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।
यह मामला 17 दिसंबर 2025 की रात शुरू हुआ था, जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक कंटेनर ट्रक को रोका था। शुरुआत में इसे भैंस का मांस बताया गया, लेकिन मथुरा की लैब रिपोर्ट ने गौमांस होने की पुष्टि की। इसके बाद नगर निगम ने स्लॉटर हाउस सील कर दिया, कई कर्मचारियों को निलंबित किया और SIT गठित की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध और तेज होगा। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए मौके पर मौजूदगी दर्ज की है।
