तनाव के बीच ईरान ने इजराइल की तरफ तानी मिलाइलें

Advertisement
ईरान, अमेरिका और इजराइल के बीच चल रही तनातनी में एक रहस्यमयी मोड़ आ गया है। एक तरफ खाड़ी देशों ने अमेरिका को ईरान पर अटैक के लिए एयरस्पेस देने से इनकार कर दिया है वहीं दूसरी तरफ ट्रंप नरम पड़ गए हैं। इसके बाद ईरान ने इजराइल के 8 ठिकानों पर मिसाइलें तान दी हैं। इन सबके बीच भारतीय दूतावास द्वारा हाल ही में नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। भारतीय नागरिकों को ‘अत्यधिक सतर्क’ रहने की सलाह देते हुए इजराइल की यात्रा करने से भी मना किया है।
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को मैसेज देते हुए कहा है कि ‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली अधिकारियों और गृह मोर्चा कमान द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। इसमें लिखा है कि ‘भारतीय नागरिकों को इजराइल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने को कहा है। किसी भी आपात स्थिति में, भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए टेलीफोन: +972-54-7520711; +972-54-3278392 ईमेल जारी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक ईरान ने अपनी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च पैड पर तैनात कर दिया है। ये आठ मिसाइलें सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि मौत का पैगाम हैं। ऐसे में डर बना हुआ है कि इजराइल के आसमान में किसी भी वक्त आग बरस सकती है। ईरान की ये मिसाइलें पल भर में शहरों को खंडहर बनाने की ताकत रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पिछले कुछ घंटों में इजराइल में भी हलचल तेज हो गई है।
