रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक पीछे पेंट गोदाम में लगी भीषण आग

Advertisement
छतरपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगांव रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक पीछे एक पेंट गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटों के साथ घना काला धुआं दूर-दूर तक फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेंट गोदाम और रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच की दूरी महज 15 फीट के आसपास है, जिस कारण आग के पेट्रोल पंप तक पहुंचने का गंभीर खतरा पैदा हो गया था। घटना के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में दहशत का माहौल रहा, कई लोगों ने अपनी दुकानें तुरंत बंद कीं और सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि आग लगने की सूचना मिलने के काफी देर बाद तक दमकल विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंच सके। इस दौरान स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन पेंट जैसे अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया, ताकि कोई बड़ा हादसा टाला जा सके। पुलिस ने लोगों से पेट्रोल पंप और आग वाले स्थल के आसपास न आने की अपील की।
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री के गलत तरीके से रखे जाने को मुख्य कारण माना जा रहा है। इस घटना में गोदाम में मौजूद पेंट और अन्य सामग्री के जलने से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
