छतरपुर जिले के बमीठा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Peptech Time
26 दिसंबर 2025, 04:47 am IST
Peptech Time26 दिसंबर 2025, 04:47 am IST
Advertisement
छतरपुर। जिले के बमीठा ओवरब्रिज बायपास रोड की नाली के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव के पास सल्फास की खुली डिब्बी पाई गई है।
मृतक की पहचान बच्ची कुशवाहा पिता सरजू कुशवाहा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी खैरी के रूप में हुई है। सूचना पर आरक्षक भानू पटेल और 112 डायल के पायलट दीपेन्द्र अवस्थी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
