Monday, January 5, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशछतरपुरछतरपुर में होगा युवा सम्मेलन, भूमि पूजन के बाद निकली जन जागरण यात्रा

छतरपुर में होगा युवा सम्मेलन, भूमि पूजन के बाद निकली जन जागरण यात्रा

Post Media

Youth Conference Chhatarpur

News Logo
Peptech Time
4 जनवरी 2026, 12:56 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

छतरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में छतरपुर जिले में आयोजित होने वाले विशाल युवा सम्मेलन का औपचारिक आगाज हो गया है। आगामी 10 जनवरी को स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में होने वाले इस गरिमामयी कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को स्टेडियम परिसर में विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के पश्चात युवाओं और स्वयंसेवकों ने शहर के प्रमुख मार्गों से एक विशाल जन जागरण यात्रा निकाली।


युवा सम्मेलन के जिला पालक राहुल अवस्थी ने बताया कि रविवार को स्टेडियम में पूजन अर्चन के बाद शुरू हुई जन जागरण यात्रा आकाशवाणी तिराहा और चौक बाजार जैसे व्यस्त क्षेत्रों से होती हुई पुनः बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंची, जहां सामूहिक रूप से भारत माता की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला संघ चालक विनोद दुबे, सह नगर कार्यवाह केशव, विभाग पालक राहुल गुप्ता और जिला महाविद्यालीन कार्य प्रमुख आदर्श मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


यात्रा में जिला सह व्यवस्था प्रमुख विजय शिवहरे, विस्तारक आकाश, सुरेश यादव, सूरज बुंदेला और संजू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने शिरकत की। जिला पालक राहुल अवस्थी ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे 10 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि शताब्दी वर्ष के इस पुनीत अवसर पर युवा शक्ति का सकारात्मक संदेश समाज के बीच पहुंच सके। इस दौरान पूरे मार्ग में उत्साह का माहौल रहा और भारत माता के जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा। आयोजन समिति ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से इस सम्मेलन में सहभागी बनने का आह्वान किया है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)