यहां देख पाओगे T-20 वर्ल्ड कप 2026 के सारे मैच...?

Cricket Match Broadcasting Room (Ai Generated)
Advertisement
नई दिल्ली। अगले साल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। ICC और ब्रॉडकास्टर जियो स्टार ने एक संयुक्त बयान जारी कर पुष्टि की है कि आगामी T-20 वर्ल्ड कप का प्रसारण भारत में जियोस्टार पर ही किया जाएगा।

ICC Statement
संयुक्त बयान में कहा गया है कि जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है। काउंसिल ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी सिरे से खारिज किया, जिनमें जियोस्टार के समझौते से पीछे हटने की बात कही जा रही थी। ICC ने साफ किया है कि समझौते से पीछे हटने संबंधी खबरें गलत हैं।
बयान में आगे कहा गया है कि दोनों संस्थाओं का मुख्य फोकस भारतीय फैंस को आगामी ICC इवेंट्स की बिना रुके और वर्ल्ड-क्लास कवरेज प्रदान करने पर है। इसमें अगला पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। ICC और जियोस्टार ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी योजना के अनुसार आगे बढ़ रही हैं।
