डिजिटल डिटॉक्स क्या है और क्यों बन गया है आज की जरूरत

Peptech Time
31 दिसंबर 2025, 11:35 am IST
Peptech Time31 दिसंबर 2025, 11:35 am IST
Advertisement
क्या है डिजिटल डिटॉक्स?
डिजिटल डिटॉक्स का मतलब है कुछ समय के लिए मोबाइल, सोशल मीडिया, टीवी और लैपटॉप से दूरी बनाना, ताकि दिमाग और शरीर को आराम मिल सके।
क्यों ज़रूरी हो गया है?
औसतन लोग 6–8 घंटे रोज़ स्क्रीन देखते हैं
लगातार नोटिफिकेशन से
तनाव
चिड़चिड़ापन
नींद की समस्या
ध्यान की कमी
बढ़ती है
डिजिटल डिटॉक्स कैसे करें?
सुबह उठते ही पहले 1 घंटा फोन न देखें
सोने से 1 घंटा पहले मोबाइल बंद
खाने के समय फोन दूर रखें
हफ्ते में 1 दिन सोशल मीडिया ब्रेक
नोटिफिकेशन केवल ज़रूरी ऐप्स के लिए रखें
फायदे
नींद गहरी और अच्छी
तनाव और एंग्ज़ायटी कम
फोकस और याददाश्त बेहतर
परिवार और खुद के लिए समय
