Friday, December 26, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशइंदौरइंदौर में 26–27 दिसंबर को कई इलाकों में जलप्रदाय रहेगा प्रभावित, नर्मदा परियोजना की पाइपलाइन का शटडाउन

इंदौर में 26–27 दिसंबर को कई इलाकों में जलप्रदाय रहेगा प्रभावित, नर्मदा परियोजना की पाइपलाइन का शटडाउन

Post Media
News Logo
Unknown Author
26 दिसंबर 2025, 10:26 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

इंदौर में 60 मेगावाट सोलर प्लांट की पावर ट्रांसमिशन लाइन के कार्य और इसे 132 केवी सब-स्टेशन से जोड़ने के लिए नर्मदा पहल परियोजना के दूसरे और तीसरे चरण की पाइपलाइन का शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान सभी पंप हाउस, सब-स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन पर आवश्यक सुधार कार्य भी किए जाएंगे।


प्रस्तावित शटडाउन की अवधि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है।


26 दिसंबर को ये क्षेत्र होंगे प्रभावित


26 दिसंबर को बिलावली टंकी, अन्नपूर्णा, कॉटन अड्डा, पीडब्ल्यूडी, पगनीसपागा, भंवरकुआ, महावीर नगर, स्कीम-94, रेडियो कॉलोनी, एमवायएच, यशवंत क्लब, स्कीम-54, बजरंग नगर टंकी सहित अन्य क्षेत्रों में सीधा जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।


इसी प्रकार स्कीम-94, बजरंग नगर, भंवरकुआ, बर्फानी धाम, वीणा नगर, स्कीम-74, शिव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, नगीन नगर, अंबिकापुरी आदि क्षेत्रों की टंकियों से होने वाला शाम का जलप्रदाय भी प्रभावित रहेगा।


27 दिसंबर को भी जलापूर्ति पर असर


27 दिसंबर को अन्नपूर्णा, छत्रीबाग, राज मोहल्ला, एमओजी लाइन, लोकमान्य नगर, द्रविण नगर, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह मोहल्ला, नरवल, अगरबत्ती, टिगरिया बादशाह, सुभाष चौक, सदर बाजार, गांधी हॉल, मल्हार आश्रम, बिलावली, भंवरकुआ, खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, गाड़ी अड्डा, सीपी शेखर नगर सहित कई क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित होने की संभावना है।


इसके अलावा एमवायएच, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, एमआईजी, नंदा नगर रोड नंबर-13, बर्फानी धाम, सुखलिया, महालक्ष्मी नगर, स्कीम-54, स्कीम-74, स्कीम-114 पार्ट-2, नानक नगर, स्कीम-94, मूसाखेड़ी, महावीर नगर, खजराना, स्कीम-71, 78, 78/1, 78/2, 113, 136, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार सहित अन्य क्षेत्रों की टंकियां क्षमता से कम भर सकती हैं या अपरिहार्य स्थिति में खाली भी रह सकती हैं।


नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पूर्व में जलसंग्रह कर आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)