logo

BREAKING NEWS
खेल समाचारबॉक्सिंगवर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भारत के चार मेडल पक्के:मिनाक्षी, प्रीति, अंकुश फांगल और नरेंद्र बेरवाल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

ADVERTISEMENT

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भारत के चार मेडल पक्के:मिनाक्षी, प्रीति, अंकुश फांगल और नरेंद्र बेरवाल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

Post Media

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भारत के चार मेडल पक्के


News Logo
Peptech Time
17 नवंबर 2025, 09:58 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 के पहले दिन भारत के चारों बॉक्सर मिनाक्षी, प्रीति, अंकुश फांगल और नरेंद्र बेरवाल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

इसके साथ ही भारत के चार मेडल पक्के हो गए। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में दुनिया के टॉप-8 बॉक्सर भाग ले रहे हैं।

मिनाक्षी ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराया
48kg में वर्ल्ड चैंपियन मिनाक्षी ने शुरुआत से ही मुकाबले पर पकड़ बना ली। उन्होंने कजाकिस्तान की बोलात अकबोता के खिलाफ तेज रफ्तार और सटीक पंचों से मैच जीता।

प्रीति ने पूर्व यूथ वर्ल्ड चैंपियन को हराया
54kg में प्रीति ने ऊज्बेकिस्तान की पूर्व यूथ वर्ल्ड चैंपियन नगीना उक्तामोवा को शुरुआत से अंत तक दबाव में रखा। तेज फुटवर्क और लगातार कॉम्बिनेशन पंचों की बदौलत उन्होंने जोरदार जीत दर्ज की।

अंकुश फांगल का समझदारी भरा खेल
80kg में अंकुश फांगल ने जापान के गो वाकाया के शुरुआती दबाव को झेला। फिर समय के साथ अपनी गति बढ़ाते हुए शानदार कॉम्बिनेशन लगाए औरहर जज ने एकमत होकर विजेता माना।

नरेंद्र बर्वाल की यूक्रेन के बॉक्सर पर जीत
90+kg में नरेंद्र बर्वाल ने यूक्रेन के आंद्री खालेत्स्की पर 4:1 से जीत दर्ज की। आंख के ऊपर कट लगने के बावजूद उन्होंने मजबूत डिफेंस और दमदार बॉडी-हेड पंचों से मुकाबला अपने नाम किया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)