Sunday, December 14, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारक्रिकेटचिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी विराट की वापसी...!

चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी विराट की वापसी...!

Post Media

Virat Kohli

News Logo
Peptech Time
13 दिसंबर 2025, 12:46 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और बेंगलुरु के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इस स्टेडियम को पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के बाद हुई भगदड़ के चलते कोर्ट की रोक झेलनी पड़ी थी।


इस रोक के हटने के बाद अब, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली यहां विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे। स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी से आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीदें भी मजबूत हो गई हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद को राज्य सरकार से स्टेडियम में मैच कराने की मंजूरी मिल गई है। इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी दे दी गई है। सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों के चलते, दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अब अलूर की बजाय चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराने की तैयारी है।


इस खबर से दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है क्योंकि विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी दिल्ली टीम के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।


क्या था विवाद?

गौरतलब है कि इस साल आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। हालांकि, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण दुर्भाग्यपूर्ण रूप से भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद कोर्ट ने स्टेडियम में मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)