Thursday, January 1, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारन्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में विराट बना सकते हैं रिकार्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में विराट बना सकते हैं रिकार्ड

Post Media
News Logo
Peptech Time
1 जनवरी 2026, 09:49 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

भारतीय क्रिेकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ने का अवसर है। सहवाग और पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में सबसे अधिक छह-छह शतक लगाये हैं। वहीं विराट के नाम भी अभी छह शतक ही हैं। ऐसे में आने वाली तीन मैचों की सीरीज में एक और शतक लगाते ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसा करके वह सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे, भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। विराट का कीवी टीम के खिलाफ रिकार्ड अच्छा रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ एकदिवसीय में 1600 से ज्यादा रन बनाये हैं।


विराट ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक एकदिवसीय की 33 पारियों में 55.23 की शानदार औसत और 95.50 के स्ट्राइक रेट से 1,657 रन बनाए हैं। पिछले कुछ समय से वह अच्छी लय में हैं। जिससे इस सीरीज में काफी रन बनाने की उम्मीद है। कोहली का न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक स्कोर नाबाद 154 रन रहा। कोहली ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ एकदिवीसीय में छह शतक के अलावा नौ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं सहवाग ने 23 मैचों में जबकि पोंटिंग ने 50 मैचों में छह शतक लगाये हैं जबकि विराट ने अपने शतक 26 एकदिवसीय में लगाये हैं। इसके अलावा महान सचिन तेंदुलकर ने 41 मैचों में पांच शतक जबकि श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने इतने ही शतक 45 मैचों में लगाये हैं। विराट एकदिवसीय विश्वकप 2027 को देखते हुए इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी बनाये रखना चाहेंगे। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिके में शतक और अर्धशतक लगाये हैं। विराट ने अब तक 308 एकदिवसीय की 296 पारियों में 55.58 की शानदार औसत से 14,557 रन बनाए हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)