Thursday, January 8, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशमहाराष्ट्रविदर्भ की धरती पर महाराज श्री का भव्य एवं ऐश्वर्यपूर्ण स्वागत

विदर्भ की धरती पर महाराज श्री का भव्य एवं ऐश्वर्यपूर्ण स्वागत

Post Media


bageshwar maharaj.jpeg

News Logo
Unknown Author
7 जनवरी 2026, 08:17 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

गोंदिया। महाराष्ट्र की विदर्भ भूमि एक बार फिर रामनाम की भक्ति और श्रद्धा से सराबोर होने जा रही है। विश्वविख्यात कथा वाचक महाराज श्री का आज गोंदिया बिरसी हवाई अड्डे पर कथा आयोजक परिवार एवं हजारों श्रद्धालुओं द्वारा ऐश्वर्यपूर्ण और भावविभोर स्वागत किया गया। भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया, ‘जय श्री राम’ के गगनभेदी जयकारे लगाए तथा पुष्पवर्षा कर महाराज श्री का अभिनंदन किया।

हवाई अड्डे से गोंदिया नगर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर तक की यात्रा श्रद्धा और उत्साह का अनुपम दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। मार्ग के दोनों ओर खड़े भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की। मंदिर परिसर के बाहर हजारों श्रद्धालु कई घंटों से महाराज श्री की एक झलक के लिए प्रतीक्षारत थे। मंदिर पहुंचते ही भक्तों ने फिर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। महाराज श्री ने हनुमान जी के समक्ष दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उसके पश्चात आमगांव के लिए प्रस्थान किया।

आमगांव पहुंचने के मार्ग में ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में भी ग्रामीणों ने जगह-जगह उत्साहपूर्ण स्वागत किया।

आज से आगामी ११ जनवरी तक गोंदिया जिले के आमगांव में श्रीराम-हनुमान चालीसा पर आधारित भव्य कथा का आयोजन होगा। महाराज श्री अगले पांच दिनों तक विदर्भ में प्रवास करते हुए ज्ञान और भक्ति की धारा प्रवाहित करेंगे। इस आयोजन से आमगांव की गलियां रामनाम से गुंजायमान रहेंगी तथा पूरी विदर्भ भूमि भक्ति, श्रद्धा एवं अध्यात्म के रंग में रंगीन नजर आएगी।



Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)