Wednesday, December 10, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशउत्तर प्रदेशफूलों से क्यों सज रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम...?

फूलों से क्यों सज रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम...?

Post Media

श्री काशी विश्वनाथ धाम 

News Logo
Peptech Time
10 दिसंबर 2025, 07:23 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी)में स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के चौथे वर्षगांठ की तैयारियां शुरू हो गई है। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् (काशी विश्वनाथ धाम) में विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूरे धाम की फूलों से भव्य सजावट होगी। चौथी वर्षगांठ पर धाम में 13 और 14 दिसंबर को भव्य उत्सव आयोजित किए जाएंगे।


मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र के अनुसार पूरे धाम परिसर को 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विविध प्रकार के फूलों से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। आम श्रद्धालु भी इन चार दिनों में धाम की भव्यता और दिव्यता का विशेष दर्शन कर सकेंगे। उत्सव में 14 दिसंबर को धाम में वृहद् शास्त्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें जाने—माने कलाकार मंदिर चौक के मंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बाबा के चरणों में हाजिरी लगाएंगे। बताते चले 13 दिसंबर को धाम के उद्घाटन (2021) के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार यह तिथि मार्गशीर्ष माह की दशमी, इस वर्ष 14 दिसंबर को पड़ रही है। दोनों ही दिनों में विशिष्ट धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, बाबा के इस खास उत्सव में शिव बारात समिति और संस्कृति विभाग की पहल पर तीन किमी लम्बी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

मंदिर न्यास के अनुसार धाम के लोकार्पण के बाद चार सालों में अब तक कुल 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। प्रयागराज महाकुंभ 2025 की अवधि में मात्र डेढ़ माह में 2 करोड़ 87 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इतनी बड़ी संख्या में धाम में श्रद्धालुओं का आना और निर्बाध दर्शन पूजन बड़ी उपलब्धि रही। धाम में बीते चार वर्षों में कई नवाचार किए गए, इनमें सांसद संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन भी है। संस्कृत विद्यालयों के बच्चों को भोजन, वस्त्र एवं पुस्तकें प्रदान करना,मथुरा, रामेश्वरम, अयोध्या सहित देश के बड़े मंदिरों से गहरा सांस्कृतिक और पारस्परिक संबंध स्थापित करना,सनातन संस्कृति की एकता को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास, श्रद्धालुओं विशेषकर वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों के लिए उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। काशीवासियों के लिए अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का भव्य लोकार्पण किया था। इसके बाद से धाम विश्व स्तर पर पर्यटन, अध्यात्म और सनातन धर्म का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)