Monday, December 29, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशटाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के अचानक धधकने लगे दो कोच, एक बुजुर्ग यात्री की मौत

टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के अचानक धधकने लगे दो कोच, एक बुजुर्ग यात्री की मौत

Post Media
News Logo
Peptech Time
29 दिसंबर 2025, 09:38 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

आंध्र प्रदेश के यालामंचिली रेलवे स्टेशन के पास सोमवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियों में भीषण आग लग गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई है। पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के लिए दो फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया है।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मिली। उस समय ट्रेन यालामंचिली के पास से गुजर रही थी। आग की लपटें सबसे पहले ट्रेन के लोको पायलट्स ने देखीं, जिसके बाद उन्होंने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल रोका। हालांकि, जब तक अग्निशमन सेवाएं मौके पर पहुंचतीं, आग की लपटों ने दो एसी कोच, बी-1 और एम-2 को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। जिस समय यह हादसा हुआ, बी-1 कोच में 82 और एम-2 कोच में 76 यात्री सवार थे। अफसोसजनक रूप से, बी-1 कोच में एक यात्री मृत पाया गया, जिनकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। हादसे के वक्त मौके पर घना कोहरा था, जिसने स्थिति को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया। चश्मदीदों ने बताया कि बोगियों में धुआं फैलते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अंधेरे और कोहरे के कारण यात्रियों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे डर और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। यात्री घबराहट में ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म की ओर भागे। आग बुझाने के लिए अनकपल्ली, एलमान्चिली और नक्कापल्ली से दमकल की टीमों को बुलाया गया, जिन्हें आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।


शुरुआती जांच और रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 4 घंटे की देरी से चल रही थी। अनकपल्ली स्टेशन से रवाना होने के बाद नरसिंहबल्ली के पास चिंगारियां देखी गई थीं। माना जा रहा है कि बी-1 कोच के ब्रेक ब्लॉक के अत्यधिक गर्म होने (ब्रेक बाइंडिंग) की वजह से आग लगी होगी, जो धीरे-धीरे पूरी बोगियों में फैल गई। इस घटना में दो कोच पूरी तरह जल गए हैं और यात्रियों का कीमती सामान भी खाक हो गया है। रेलवे ने प्रभावित डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया है और बाकी ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। फंसे हुए यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)