हमारे पीएम को भी उठा ले जाएगा ट्रंप, बयान पर भड़की भाजपा खूब सुनाई खरी-खरी

Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जिससे देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। चव्हाण पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के संदर्भ में की गई कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।इस पर भाजपा भड़की और जमकर खरी खोटी सुनाई। चव्हाण ने व्यापारिक और कूटनीतिक तनावों की चर्चा के दौरान यह सवाल उठा दिया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री को भी किडनैप (अपहरण) कर लेंगे। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है।
विवाद की जड़ चव्हाण का वह बयान है जिसमें वे भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों और बढ़ते टैरिफ (शुल्क) पर अपनी राय रख रहे थे। चव्हाण ने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ के साथ व्यापार करना असंभव है और अमेरिका ने एक तरह से भारत से होने वाले निर्यात को रोकने के लिए इसे हथियार की तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने चिंता जताई कि भारतीय निर्यातकों को अब वह मुनाफा नहीं मिलेगा जो पहले मिलता था और अब भारत को वैकल्पिक बाजारों की तलाश करनी होगी।
हालांकि, आर्थिक चर्चा के दौरान उन्होंने अचानक भारत की तुलना वेनेजुएला के हालातों से कर दी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जो वेनेजुएला में हुआ, क्या वही भारत में भी होगा? उन्होंने आगे कहा, क्या हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप करके ट्रंप साहब ले जाएंगे... बस अब यही बचा है। इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ताओं ने इसे कांग्रेस की गिरती हुई राजनीति का परिचायक बताया है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता ने न केवल प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि देश की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। भाजपा की ओर से कहा गया कि पृथ्वीराज चव्हाण बेशर्मी से भारत की तुलना वेनेजुएला जैसे अस्थिर देश से कर रहे हैं, जो उनकी भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सत्तापक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व देश में अराजकता चाहता है और विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप को बढ़ावा दे रहा है। फिलहाल, इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है।
