एशेज सीरीज मैच शुरु होने से पहले बॉन्डी बीच में हुए हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement
एशेज सीरीज 2025-26 का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले दिसंबर, 2025 में बॉन्डी बीच पर हुए हमले में जान गंवाने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर उनको भी सम्मानित किया जिन्होंने लोगों की जान बचाई। मैच से पहले इस खास सेरेमनी में हमले से बचे लोग और मददगार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटरों की गार्ड ऑफ ऑनर के बीच मैदान पर बुलाया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर अहमद अल अहमद के लिए तालियां बजाई और उनका जोरदार स्वागत किया। अहमद अल अहमद ने अपनी जान जोखिम में डालकर बंदूकधारी हमलावर को पकड़ा था। अहमद के हाथ में पट्टी बंधी थी और वो अभी भी घायल हैं, उन्होंने दिल पर हाथ रखकर भावुक होकर लोगों का अभिवादन किया।
बता दें अहमद अल अहमद का जन्म सीरिया में हुआ है। बाद में वे ऑस्ट्रेलिया में बस गए। अहमद के दो बच्चे हैं। उन्होंने हमले के दौरान एक बंदूकधारी को पकड़ा था। उनके साथ चाया डाडोन भी थीं, जिन्हें दो छोटे बच्चों को बचाते हुए पैर में गोली लगी थी। डाडोन बैसाखी के सहारे आईं और उनकी भी पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सिडनी स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर बॉन्डी बीच के 15 पीड़ितों के नाम को फ्लैश किया गया।
अहमद और चाया डाडोन को सम्मानित किए जाने के बाद इंटेंसिव केयर पैरामेडिक्स, रॉयल प्रिंस अल्फ्रेड, सेंट विंसेंट अस्पतालों के डॉक्टर, लाइफसेवर्स और लोकल पुलिस ऑफिसर को भी सम्मानित किया गया, जिनमें से कुछ ने उस रात ड्यूटी पर न होते हुए भी मदद के लिए आगे आए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन भी बाउंड्री पर खड़े होकर इन बाहुदरों के लिए तालियां बजा रहे थे। अंत में ग्राउंड अनाउंसर ने मददगारों का धन्यवाद किया और पूरे स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
