Thursday, December 18, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशट्राई ने सूरत में किया मोबाइल नेटवर्क टेस्ट, डेटा स्पीड में जियो अव्वल

ट्राई ने सूरत में किया मोबाइल नेटवर्क टेस्ट, डेटा स्पीड में जियो अव्वल

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 दिसंबर 2025, 09:16 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवंबर में गुजरात के सूरत शहर और आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर किए गए इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार वॉयस और डेटा सेवाओं के प्रदर्शन में रिलायंस जियो और एयरटेल का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि 5जी और 4जी डेटा स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे रहा।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार, 2जी और 3जी वॉयस सेवाओं में कॉल सफलता दर के मामले में रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) ने 100 प्रतिशत प्रदर्शन किया, जबकि एयरटेल की कॉल सफलता दर 99.55 प्रतिशत और बीएसएनएल का 92.82 प्रतिशत रही। ड्रॉप कॉल रेट एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में शून्य रही जबकि जियो में 0.15 प्रतिशत और बीएसएनएल में 4.10 प्रतिशत ड्रॉप कॉल दर्ज हुईं। कॉल क्वालिटी के मानक मीन ओपिनियन स्कोर (एमओएस) में वोडाफोन आइडिया 4.48 अंक के साथ सबसे बेहतर रहा।

डेटा सेवाओं के ऑटो-सेलेक्शन मोड (5जी, 4जी, 3जी, 2जी) में औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने 279.36 एमबीपीएस के साथ पहला स्थान हासिल किया। एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 149.11 एमबीपीएस रही, जबकि वोडाफोन आइडिया की 45.02 एमबीपीएस और बीएसएनएल की 4.83 एमबीपीएस दर्ज की गई। अपलोड स्पीड में भी जियो 46.54 एमबीपीएस के साथ आगे रहा। लेटेंसी के मामले में वोडाफोन आइडिया और जियो का प्रदर्शन अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर रहा।

ट्राई की जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से नियुक्त एजेंसी ने 3 से 7 नवंबर के बीच गुजरात लाइसेंस क्षेत्रों (एलएसए) में यह ड्राइव टेस्ट किया। इस दौरान 412 किलोमीटर का सिटी ड्राइव, 14 हॉटस्पॉट लोकेशन और 2 किलोमीटर का वॉक टेस्ट किया गया। टेस्ट के दौरान सूरत शहर के प्रमुख व्यावसायिक और रिहायशी इलाकों सहित डायमंड नगर, उधना, भेस्तान, सचिन, पांडेसरा, वेसु, अडाजन, रांदेर, कतारगाम, मोटा वराछा, न्यू सिटी लाइट और पार्ले पॉइंट जैसे क्षेत्रों को कवर किया गया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)