जिला अस्पताल निरीक्षण: कलेक्टर के एक सप्ताह में ओपीडी शुरू करने के निर्देश, गर्भवती महिलाओं ने गिनाईं अव्यवस्थाएं

Advertisement
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने नवनिर्मित ओपीडी भवन के अधूरे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को ओपीडी और प्राइवेट रूम शीघ्र शुरू कराने के निर्देश भी दिए, उल्लेखनीय है कि पिछले निरीक्षण में दिए गए 15 दिन के निर्देशों के बावजूद कार्य पूरा नहीं हो सका था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रसोई और डिलीवरी वार्ड का भी जायजा लिया, जहां गर्भवती महिलाओं ने भोजन की गुणवत्ता, दूध और लड्डू वितरण में कमी की शिकायत की। रसोई निरीक्षण के समय ठेकेदार के रजिस्टर लेकर अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई गई। महिलाओं ने बताया कि उन्हें लड्डू नहीं मिलते, दूध केवल एक समय दिया जाता है और भोजन की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है। इस पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला और अस्पताल प्रबंधक अंकुर साहू को ठेकेदार से व्यवस्था में तत्काल सुधार कराने और गर्भवती महिलाओं को दोनों समय दूध व लड्डू उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी दी कि सुधार नहीं होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
