Sunday, December 7, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशदमोहस्कूल जाने के बहाने गायब हुईं तीन नाबालिग सहेलियां...!

स्कूल जाने के बहाने गायब हुईं तीन नाबालिग सहेलियां...!

Post Media

छात्राओं की तलाश में छानबीन करती दमोह पुलिस

News Logo
Peptech Time
7 दिसंबर 2025, 09:48 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

दमोह। शहर में सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सरदार पटेल स्कूल की नौवीं कक्षा की तीन नाबालिग छात्राएं शनिवार सुबह स्कूल जाने के बहाने घर से निकलीं, लेकिन शाम ढलने तक लौटने की कोई खबर नहीं। देर रात तक आसपास ढूंढने पर भी सुराग न मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तलाश शुरू कर दी।

तीनों सहेलियां एक ही क्लास में पढ़ती हैं और आपस में बहुत घनिष्ठ हैं। परिजनों का कहना है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे वे बैग लटकाए स्कूल की ओर निकलीं। स्कूल पहुंचने के बाद भी कोई संपर्क नहीं हुआ। शिक्षकों ने भी परिजनों से बात की तो पता चला कि बच्चियां क्लास में नहीं पहुंचीं। चिंता बढ़ते ही परिवार वाले पड़ोसियों और रिश्तेदारों के पास गए, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं। रात नौ बजे के करीब कोतवाली पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई।

कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। बस स्टैंड से लेकर शहर के हर चप्पे-चप्पे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। परिजनों से पूछताछ में संभावना जताई गई कि बच्चियां ट्रेन से कहीं भागी होंगी। इसी आधार पर रात भर दमोह रेलवे स्टेशन के फुटेज चेक किए गए। सूत्रों के मुताबिक, तीनों गौंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली की ओर निकल चुकी हैं। स्टेशन के कैमरों में उन्हें ट्रेन में चढ़ते दिखाया गया है। लेकिन अभी तक सटीक लोकेशन का पता नहीं चला है।

पुलिस को शक है कि बच्चियां किसी बहकावे में आकर यह कदम उठा सकती हैं, या फिर खुद ही दिल्ली जाने का फैसला लिया हो। तीनों की उम्र 14-15 साल के बीच है। उनके मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे ट्रैकिंग मुश्किल हो रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक मां ने कहा – “मेरी बेटी कभी घर से दूर नहीं जाती थी। स्कूल ही उसकी दुनिया थी। कौन ले गया इन्हें या खुद गईं, बस सुरक्षित मिल जाएं।”

सीएसपी एच.आर. पांडे ने बताया – “तीन स्कूली छात्राएं घर से स्कूल का बहाना बनाकर निकलीं। रात तक न लौटने पर परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रकरण दर्ज होने के बाद से पुलिस हर सुराग जुटा रही है। रेलवे स्टेशन के कैमरों से ट्रेन में चढ़ने की जानकारी मिली है। दिल्ली पुलिस से संपर्क कर तलाश तेज की जा रही है। बच्चियां सुरक्षित मिलें, यही प्राथमिकता है।”

पुलिस ने दिल्ली, कानपुर और अन्य स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया है। तीनों के फोटो भी शेयर किए गए हैं। इलाके में तनाव है। लोग कह रहे हैं कि नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं। स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि बच्चियां जल्द सुरक्षित मिलें या नहीं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)