मुंबई। साल 2025 का आखिरी महीना बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के लिए भी उपलब्धियों से भरा साबित हो रहा है। अनुपम खेर की की फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ को हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में सम्मान मिला था। अब अभिनेता की लेखनी को भी बड़ा सम्मान हासिल हुआ है। अभिनेता को उनकी लिखी किताबों के लिए बेस्ट राइटर का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है, जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है।
लेखक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन किताबों की झलक भी दिखाई, जिनके लिए उन्हें यह सम्मान मिला है। अनुपम खेर को उनकी चर्चित किताबें ‘द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू’, ‘डिफरेंट बट नो लेस’ और ‘लेसन्स लाइफ टॉट मी’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। इन किताबों को पाठकों का भरपूर प्यार मिला है और ये लंबे समय तक बेस्टसेलर सूची में भी रही हैं।
अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि 2025 के लिए आउटस्टैंडिंग लिटरेरी कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड से सम्मानित होना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने बताया कि वे हिंदी माध्यम से पढ़े-लिखे हैं और आसान अंग्रेजी में लिखते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी बातों से जुड़ सकें। अभिनेता ने यह भी कहा कि उनकी सभी किताबें उनके जीवन के अनुभवों पर आधारित हैं, जिनमें उनकी सफलताएं, असफलताएं और कभी हार न मानने का जज्बा शामिल है। उन्होंने माना कि शायद यही सच्चाई और ईमानदारी पाठकों के दिल तक पहुंची, जिसकी वजह से उनकी किताबों को इतना प्यार मिला। अनुपम खेर ने इस सम्मान के लिए अपने पाठकों और पब्लिशर का दिल से आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पाठकों का भरोसा और समर्थन ही किसी लेखक की सबसे बड़ी ताकत होता है और यही उन्हें आगे लिखने के लिए प्रेरित करता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों अपने आत्मकथात्मक नाटक ‘कुछ भी हो सकता है’ में व्यस्त हैं। यह नाटक देश के अलग-अलग शहरों में मंचित किया जा रहा है और हर जगह दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में यह शो हैदराबाद थिएटर फेस्टिवल में भी प्रस्तुत किया गया, जहां दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। अनुपम खेर ने इस शो की कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

