Wednesday, December 31, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशअमाल और मेरे बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है, प्लीज अब मुझे बख्श दो

अमाल और मेरे बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है, प्लीज अब मुझे बख्श दो

Post Media
News Logo
Peptech Time
31 दिसंबर 2025, 09:09 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं। मालती ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे। अब उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बताया। मालती ने सिंगर अमाल मलिक के साथ अपने रिश्ते का सच बताया है। दरअसल, मालती ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। शो में उनका बॉन्ड सबसे ज्यादा अमाल मलिक के साथ नजर आया था। मालती ने कहा था कि वो अमाल को पहले से जानती हैं। मालती के इस खुलासे के बाद से ही उनका नाम सिंगर अमाल मलिक के साथ जोड़ा जा रहा है।


हालांकि, मालती और अमाल कई बार रिलेशनशिप की खबरों को खारिज कर चुके हैं लेकिन कई लोग अभी भी उनके बीच रोमांटिक रिलेशन होने का दावा करते हैं। ऐसे में मालती ने एक्स पर पोस्ट करके साफ कहा कि वह अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड नहीं हैं। मालती ने अपनी पोस्ट में लिखा- एक बार फिर इसे हमेशा के लिए क्लियर कर देती हूं। अमाल और मेरे बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है। अमाल मुझसे मेरा नंबर मांगा था। हम सिर्फ एक बार मिले थे। हमने बात की थी और एक दूसरे के साथ कुछ पर्सनल डिटेल साझा की थी। उसके बाद हम दोनों सिर्फ फोन पर ही कॉन्टैक्ट में थे। इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ भी नहीं था।


मालती ने आगे बताया कि उन्होंने शो में कहा था कि हम बाहर की बातें नहीं करेंगे। उससे मेरा मतलब था कि मैं अमाल की पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करूंगी। अमाल ने शो पर मेरे बारे में ये बोला था कि मैं उसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रही थी और मेरे बारे में गलत बातें बोलकर मेरा अपमान किया था, जो मैंने बीबी हाउस से बाहर आने के बाद ही देखा। हां, उसने कई बार अपनी मेंटल हेल्थ का जिक्र किया था। मैं बस उसकी मदद करने की कोशिश करती थी, ताकि बाद में उसे और ज्यादा पछतावा न हो। अब मुझे ही इसका पछतावा हो रहा है। अब मुझे बख्श दो। प्लीज मेरा नाम उसके साथ मत जोड़ो।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)