अगले दो दिन खजुराहो से चलेगी मध्यप्रदेश सरकार...!

File Photo
Advertisement
खजुराहो। मध्यप्रदेश की पूरी सरकार अगले दो दिन के लिए भोपाल से बाहर खजुराहो में डेरा डालेगी। 8 और 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ विश्व प्रसिद्ध मंदिर नगरी में रहेंगे। यहां कैबिनेट बैठक के साथ कई बड़े विभागों की समीक्षा होगी और बुंदेलखंड को विकास की बड़ी सौगातें भी मिलेंगी।
सोमवार 8 दिसंबर से शुरूआत होगी। खाद्य, औद्योगिक नीति, एमएसएमई, राजस्व, नगरीय विकास, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज जैसे महत्वपूर्ण विभागों की गहन समीक्षा की जाएगी। मंगलवार 9 दिसंबर को सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इसी दिन लोक निर्माण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो साल के कामों का रिव्यू भी होगा।
बुंदेलखंड को मिलेंगी बड़ी सौगातें
9 दिसंबर को छतरपुर जिले के राजनगर में सती की मढ़िया मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री खुद मंच पर रहकर प्रदेश की 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में दिसंबर माह की किस्त डालेंगे। बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे।
इसके साथ ही
27 हजार 55 लाख रुपये के 9 बड़े विकास कार्यों का भूमि-पूजन
24 हजार 10 लाख रुपये के 20 कामों का लोकार्पण
महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण
पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी डैम और रनेह फॉल का भ्रमण
खजुराहो में आदिवर्त संग्रहालय और सांस्कृतिक कार्यक्रम
भी शामिल हैं। राजनगर में विकास कार्यों की बड़ी प्रदर्शनी भी लगेगी।
खजुराहो को मिलेगा नया रंग
मुख्यमंत्री और मंत्रियों का खजुराहो में दो दिन रुकना अपने आप में ऐतिहासिक है। पर्यटन सीजन के बीच यह दौरा खजुराहो की सांस्कृतिक विरासत को भी नई चमक देगा। सरकार का पूरा फोकस बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को दूर करने और लाड़ली बहना योजना को और मजबूत करने पर रहेगा।
दो दिन खजुराहो से ही प्रदेश की फाइलें चलेगी, फैसले होंगे और बहनों के खाते में पैसे आएंगे। बुंदेलखंड के लिए यह दौरा विकास का नया अध्याय लिखने जा रहा है।
