Thursday, December 11, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशछतरपुरघटिया पैंच वर्क देखकर भड़कीं विधायक ने उठाया यह कदम...?

घटिया पैंच वर्क देखकर भड़कीं विधायक ने उठाया यह कदम...?

Post Media

पैंच वर्क का निरीक्षण करते हुए बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती

News Logo
Peptech Time
11 दिसंबर 2025, 05:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

छतरपुर। घुवारा क्षेत्र के बमनोरा से हीरापुर जाने वाली सड़क पर बड़े गड्ढों के कारण सरकार द्वारा पैचिंग वर्क कराया जा रहा है। इस कार्य को छतरपुर के ठेकेदार सुभाष पांडे द्वारा करवाया जा रहा था। कार्य की गुणवत्ता को जांचने आज क्षेत्रीय विधायक रामसिया भारती मौके पर पहुंचीं, जहां बीते रोज डाले गए मटेरियल की पोल खुल गई।


विधायक के हाथों में ही बिटुमन सहित पैचिंग में उपयोग किया गया मटेरियल आसानी से निकल आया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। कांग्रेस विधायक भारती ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ठेकेदार समेत एमपीआरडीसी के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मीडिया से कहा कि यदि जनता को ऐसे घटिया निर्माण कार्य के जरिए मूर्ख बनाया गया, तो यह मुद्दा सदन तक उठाया जाएगा। यह सड़क नेशनल हाइवे सागर-ओरछा मार्ग से होते हुए हीरापुर व दमोह तक जाती है, जिसका लगभग 8 किलोमीटर का पैचिंग व मरम्मत कार्य बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि बिना मानक का मटेरियल डालकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)