Friday, January 2, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशतेज प्रताप ने मां राबड़ीदेवी के जन्मदिन पर काटा केक, दो भावुक तस्वीरें कीं शेयर

तेज प्रताप ने मां राबड़ीदेवी के जन्मदिन पर काटा केक, दो भावुक तस्वीरें कीं शेयर

Post Media
News Logo
Peptech Time
2 जनवरी 2026, 08:54 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में लंबे समय से चल रही कलह किसी से छिपी नहीं हैं, लेकिन 1 जनवरी 2026 को राबड़ी देवी के 67वें जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसा किया जिससे राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छिड़ गई। तेज प्रताप ने सात महीने बाद मां के घर पहुंचकर न सिर्फ केक काटा, बल्कि सोशल मीडिया पर दो भावुक तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वे मां राबड़ी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी पुरानी फैमिली फोटो है, जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और सभी बहनें एक साथ मुस्कुराते दिख रही हैं। इस पोस्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं- क्या तेज प्रताप की ‘घर वापसी’ हो रही है?


बता दें तेज प्रताप यादव के घर वापसी के संकेत वाली यह घटना तब हुई जब परिवार के कई सदस्य दूर थे। लालू यादव दिल्ली में इलाज करा रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव यूरोप टूर पर हैं। फिर भी तेज प्रताप का अचानक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी निवास पहुंचना सबको चौंका दिया। सूत्रों के मुताबिक वे सुबह ही पहुंचे और मां को सरप्राइज दिया। आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन तेज प्रताप की मौजूदगी ने समारोह को खास बना दिया।


तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मां, आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। जन्मदिन की बधाई! साथ में शेयर की गई पुरानी तस्वीर ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी जिसमें पूरा परिवार एकजुट नजर आता है। तेजप्रताप ने आगे लिखा- माँ आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह जिंदगी जो हम जीते हैं– गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।


बता दें पिछले सालों में तेज प्रताप का परिवार से अलगाव रहा है। 2025 में प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ की तस्वीर वायरल हुई तो लालू यादव ने उन्हें राजद और अपने परिवार से बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेजस्वी से भी तेज प्रताप से दूरी बना ली थी और अलग रहने लगे थे। राजनीतिक मतभेद बढ़े तो व्यक्तिगत मुद्दों ने परिवार को बांट दिया। सियासी विरासत की लड़ाई भी सार्वजनिक होती दिखी जब तेजस्वी की आरजेडी पर मालिकाना अधिकार पर बहस छिड़ गई। लेकिन अब इन नई तस्वीरों ने फिर नई चर्चा छेड़ दी है कि क्या लालू परिवार एक होने जा रहा है।


अनुष्का के साथ तेज प्रताप की वही तस्वीर है जिसके सोशल मीडिया में आने के बाद लालू ने पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)