टाईगर स्टेट में एक और टाईगर की संदिग्ध मौत, जानिए क्या है पूरा मामला...?

Advertisement
सागर। सागर जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत ढाना रेंज के हिलगन गांव से लगे जंगल में टाइगर का शव मिलने से वन विभाग और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने टाइगर को जमीन पर पड़ा देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
दक्षिण वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव ने बताया कि टीम लगभग समय पर मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया टाइगर के सभी बॉडी पार्ट सुरक्षित और इंटेक्ट मिले हैं। गले में कोई पट्टा नहीं है और कोई फंदा या चोट के निशान भी नहीं दिखे। डॉग स्क्वॉड और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। डीएफओ ने कहा कि यह क्षेत्र वन सीमा से लगभग 2 किलोमीटर दूर राजस्व भूमि में आता है।
वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया, जिसकी वजह से जांच में थोड़ा समय लगा। वन विभाग यह भी पता लगा रहा है कि टाइगर किस क्षेत्र से भटककर यहां पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में टाइगर देखने की खबर पहले भी मिली थी। उन्होंने कहा, हम डर के कारण जंगल के पास सावधानी बरत रहे हैं। आज टाइगर का शव देखकर सभी हैरान हैं। उम्मीद है कि पोस्टमार्टम के बाद कारण पता चलेगा।
