इस प्रकार के साहसिक कदम की उससे उम्मीद नहीं थी: श्रीकांत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत
Advertisement
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने टी20 विश्वकप के लिए टीम में अनुभवी बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल नहीं करने पर हैरान जतायी है। श्रीकांत ने हालांकि इस फैसले पर चयनकर्ताओं की तारीफ भी की और कहा कि इस प्रकार के साहसिक कदम की उससे उम्मीद नहीं थी। श्रीकांत ने कहा कि शुभमन को टीम से बाहर किया जाना मेरे अनुसार एक बड़ा झटका क्योंकि जब किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया जाता है, तो सभी का मानना होता है कि उसपर टीम प्रबंधन को भरोसा है।
साथ ही कहा कि इस प्रकार किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस प्रकार से किसी खिलाड़ी का बाहर किया जाना उन्होंने नहीं देखा। इसलिए उन्हें इस प्रकार के फैसले की उम्मीद नहीं थी। श्रीकांत ने कहा कि वह इस फैसले की उम्मीद नहीं कर रहे थे, इसका कारण है कि शुभमन ने हाल ही में टेस्ट और एकदिवसीय में टीम की कप्तानी की थी। श्रीकांत ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने एक शानदार और संतुलित टीम चुनी है। इस प्रकार की टीम आधुनिक टी20 क्रिकेट की मांगों के अनुरूप सही है। उनका मानना है कि चयन समिति ने भावनाओं से ऊपर उठकर प्रदर्शन और टीम संयोजन को प्राथमिकता दी। श्रीकांत के अनुसार, यह फैसला भले ही कठोर लगे, लेकिन लंबे समय में टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
उन्होंने कहा कि शुभमन को टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड ठीक नहीं होने से भी नुकसान हुआ है। उन्होंने 15 टी20I मैचों में 140 से कम के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए जबकि एक शीर्ष स्तर के बल्लेबाज से इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। टी20 फॉर्मेट में तेज रन बनाने की जरूरत होती है और यहीं पर शुभ्मन पीछे हो गये। उनको रखने पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सफल सलामी जोड़ी तोड़नी पड़ी थी जो नुकसान साबित हो रहा था। श्रीकांत ने साफ कहा कि टी20 क्रिकेट में अभिषेक और सैमसन, शुभमन से कहीं आगे नजर आते हैं।
अभिषेक को उन्होंने “विश्व का नंबर वन” तक कह दिया, जबकि संजू सैमसन और ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर उपयोगी बताया हैं। साथ ही कहा, ईशान किशन की वापसी ने टीम को आक्रामक शुरुआत और अतिरिक्त विकल्प मिले हैं क्योंकि वह पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन का एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है और वह समय आने पर टी20 में भी अपने को साबित कर वापसी करेंगे।
