सतना-मैहर के 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Advertisement
सतना, अंबिका केशरी| रोजगार मेला 2026 के अनुसार सतना व मैहर जिले के तकरीबन 10 हजार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाए जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस वृहद रोजगार मेला के आयोजन के संबंध में सोमवार को सतना सांसद गणेश सिंह ने एकेएस यूनिवर्सिटी में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान सांसद गणेश सिंह ने कहा कि युवाओ को योग्यता आधारित रोजगार से जोडने की सशक्त पहल पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। सांसद ने बताया कि रोजगार मेला 20 एवं 21 जनवरी को एकेएस यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। सांसद ने कहा कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य सतना व मैहर जिले के ऐसे युवाओं को उनकी योग्यता, कौशल एवं रूचि के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। रोजगार मेला में रिटेल, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोटिव, हेल्थ केयर, हॉस्पिटिलटी, इन्फारमेंसन टेक्नॉलाजी, सिक्योरिटी सहित अन्य कंपनिया शामिल हांेगी। पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर सांसद गणेश सिंह ने बताया कि इस आयोजन में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा राज्य सरकार का सक्रिय सहयोग एवं पर्यवेक्षण प्राप्त है। यह रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं क्षेत्रीय विकास को गति देने की दिशा में सशक्त मंच सिद्ध होगा।
