Wednesday, December 17, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारपंजाब किंग्स ने आईपीएल के लिए चार खिलाड़ी खरीदकर 25 सदस्यीय टीम को दिया अंतिम रूप

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के लिए चार खिलाड़ी खरीदकर 25 सदस्यीय टीम को दिया अंतिम रूप

Post Media
News Logo
Peptech Time
17 दिसंबर 2025, 10:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने टाटा आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में चार अहम खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपनी 25 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दे दिया है। इस नीलामी में पीबीकेएस ने दो अनकैप्ड और दो कैप्ड खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस टीम की सबसे महंगी खरीद साबित हुए।

पंजाब किंग्स ने नीलामी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली से की, जिन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया। मिडिल ऑर्डर में लचीलापन देने वाले कॉनॉली एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं और इसके साथ ही वह स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन का भी उपयोगी विकल्प प्रदान करते हैं।

कॉनॉली को टीम में शामिल करने के पीछे की सोच पर कप्तान श्रेयस अय्यर, जो ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ खेल चुके हैं, ने कहा,“ईमानदारी से कहूं तो शुरुआत में वह हमारी योजना में नहीं थे, लेकिन जब हमने मंथन किया और विकल्पों को सीमित किया, तो हमें लगा कि वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं।”

उन्होंने आगे कहा,“उनका स्वभाव बेहतरीन है और वह मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में ये गुण बेहद अहम होते हैं। हमें नहीं लगा था कि वह 3 करोड़ में मिल जाएंगे, हमने उनकी कीमत इससे कहीं ज्यादा आंकी थी।”

नीलामी में पीबीकेएस की सबसे बड़ी बोली इसके बाद देखने को मिली, जब टीम ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस को 4.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। ड्वार्शुइस न सिर्फ गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे, बल्कि निचले क्रम में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी डेथ ओवर्स में टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

इसके अलावा प्रवीण दुबे की पंजाब किंग्स में वापसी हुई, जिन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा गया। दुबे टीम को भारतीय स्पिन विकल्प के रूप में मजबूती देंगे और युजवेंद्र चहल तथा हरप्रीत बराड़ की जोड़ी को सपोर्ट करेंगे। वहीं, घरेलू प्रतिभा को और मजबूत करते हुए युवा खिलाड़ी विशाल निषाद को भी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया।

पीबीकेएस नीलामी में 11.5 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरी थी, जिसमें से टीम ने कुल 8 करोड़ रुपये खर्च करते हुए दो विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)