दक्ष कॉलेज में खेल प्रतियोगिता: टग ऑफ वॉर में फाइनल ईयर की टीम का शानदार प्रदर्शन

Advertisement
मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के प्रतिष्ठित दक्ष कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में फाइनल ईयर के छात्र रुद्राक्ष अवस्थी एवं उनके साथियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
टग ऑफ वॉर का यह मुकाबला कुल तीन राउंड का रहा, जिसमें से दो राउंड जीतने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। फाइनल ईयर की टीम ने अपनी ताकत, एकजुटता और रणनीति का शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो राउंड जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली और प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी टक्कर देते हुए पराजित किया।
मैदान में मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और जीत के क्षणों पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। इस जीत ने फाइनल ईयर के छात्रों के आत्मविश्वास और टीमवर्क को दर्शाया।
