इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पुलिस से की बदसलूकी

Advertisement
इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पंकज उर्फ सोनू वर्मा और उनके साथियों पर पुलिस के काम में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हीरा नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल हीरा नगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल गौरव मोरे अपनी डायल 112 टीम के साथ एक सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। जहां घटनास्थल पर कुछ लोग घायल थे। जिसके बाद जब पुलिस टीम घायलों और ड्राइवर को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही थी, तभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा, आदित्य वैष्णव और उनके एक अन्य साथी ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को अपना काम करने से रोका और उनके साथ बदतमीजी की। वही इस मामले में हेड कांस्टेबल और पायलट कपिल पटेल जब घायलों की मदद कर रहे थे, तब सोनू वर्मा और उनके साथियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस संबंध में हीरा नगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा, आदित्य वैष्णव और एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है।


