श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़कर साबित की फिटनेस, कर्नाटक की मजबूत बल्लेबाजी

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है। जयपुर में खेले गए मुकाबले में अय्यर ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करते हुए 82 रन की अहम पारी खेली। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में चुना गया है, हालांकि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर माना जा रहा था, जिसे उन्होंने इस पारी से मजबूती से साबित किया।
मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए, जबकि युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने 73 रन की उपयोगी पारी खेली। यशस्वी जायसवाल 15 रन और सरफराज खान 21 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम ने 33 ओवर में 299 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
दूसरी ओर, गोवा के खिलाफ 212 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 2 रन और भारतीय कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए। 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 65 रन था।
इधर, अहमदाबाद में खेले गए एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने राजस्थान के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 324 रन बनाए। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाते हुए 100 रन की पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल 91 रन बनाकर आउट हुए और शतक से महज 9 रन दूर रह गए। हालांकि, पडिक्कल लगातार तीन सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में इन मुकाबलों ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मजबूत फॉर्म और प्रतिस्पर्धा को एक बार फिर उजागर किया है।
