उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का कहर

Advertisement
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर तेज हो गया है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया। उत्तरकाशी के गंगोत्री क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे भागीरथी नदी जम गई।
राजस्थान में भी शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर और 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर साफ दिखा। राजधानी भोपाल में सर्दी के इस सीजन में पहली बार पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश के 11 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 15 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से संचालित हुईं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बताया कि उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और एयरलाइन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
