सांसद खेल महोत्सव ने दिया युवा शक्ति, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का संदेश

Advertisement
पन्ना। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव 2025 का पन्ना में भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण समापन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। खेलों के माध्यम से फिट युवा और विकसित भारत की भावना को मजबूती मिली और मैदान में अनुशासन, समर्पण तथा राष्ट्रप्रेम की झलक दिखाई दी। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने 2047 विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
महाराजा छत्रसाल ग्राउंड पन्ना में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबलों में करीब 2002 खिलाड़ियों की प्रत्यक्ष सहभागिता रही। कबड्डी पुरुष वर्ग और मलखंभ में राजनगर विधानसभा की टीमों ने खिताब जीते, जैवलिन थ्रो में खजुराहो की त्रिवेणी वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की हर पंचायत में खेल मैदानों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। संयोजक शैलेन्द्र सिंह यादव ने आयोजन को ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय मंच तक प्रतिभाओं को अवसर देने वाला बताया। समारोह में जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों और बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को यादगार बना दिया।
