Wednesday, December 31, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मनोरंजनवाड्रा परिवार के समधी इमरान हैं कारोबारी और समधन इंटीरियर डिजाइनर

वाड्रा परिवार के समधी इमरान हैं कारोबारी और समधन इंटीरियर डिजाइनर

Post Media
News Logo
Peptech Time
31 दिसंबर 2025, 09:16 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

गांधी-वाड्रा के घर अब खुशियां आने वाली हैं। यह कोई राजनीति खुशी नहीं बल्कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मंगलवार सुबह सगाई से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद से इस रिश्ते की चर्चा चल रही है। खबर है कि रेहान वाड्रा अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के शादी करने वाले हैं।


गांधी-वाड्रा परिवार मंगलवार दोपहर राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंचा तो आने वाले दिनों में फैमिली फंक्शन की अटकलें लगने लगी हैं। हालांकि अभी तक दुल्हन बनने वाली अवीवा बेग के परिवार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें दिल्ली के मशहूर कारोबारी इमरान बेग की बेटी बताया जा रहा है। उनकी मां नंदिता बेग इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसके अलावा वाड्रा परिवार के समधियों का कनेक्शन कांग्रेस मुख्यालय से भी है।


रिपोर्ट के मुताबिक रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड और होने वाली मंगेतर अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। अवीवा कारोबारी इमरान बेग और इंटीरियर डिजाइनर नंदिता बेग की बेटी हैं। दोनों परिवारों के बीच सालों से करीबी संबंध हैं। खबरों के मुताबिक नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिज़ाइन में प्रियंका गांधी की मदद की थी।


बता दें कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा समेत गांधी-वाड्रा परिवार के अन्य सदस्य मंगलवार को दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए सवाई माधोपुर पहुंच गए हैं। परिवार रणथंभौर नेशनल पार्क के पास स्थित होटल शेरबाग में ठहरा है। पारिवारिक कार्यक्रमों के तहत रेहान और अवीवा बेग की सगाई का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही गांधी-वाड्रा परिवार नए साल का जश्न भी रणथंभौर में ही मनाएगा।


रेहान और अवीवा पिछले सात साल से रिलेशनशिप में हैं। रेहान ने हाल ही में अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया। रेहान और अवीवा की शादी के लिए दोनों ही परिवारों ने अपनी सहमति दे दी है। 25 साल के रेहान इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। डार्क परसेप्शन नाम से सोलो एग्जीबिशन कर चुके रेहान नेचर फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग में दिलचस्पी रखते हैं। कला और फोटोग्राफी के प्रति झुकाव रखने वाले रेहान ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में करने के बाद देहरादून और लंदन से आगे की पढ़ाई की है। अवीवा के परिवार की गिनती वाड्रा परिवार के करीबियों में होती है। अवीवा भी रेहान की तरह ही फोटोग्राफी में रुचि रखती हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)