रेल यात्रा हुई महंगी: आज से लागू हुआ 2 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ोतरी

Advertisement
आज यानी 26 दिसंबर से रेल यात्रा महंगी हो गई है। रेलवे ने 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 2 पैसे किराया बढ़ा दिया है। अब यदि कोई यात्री 1000 किलोमीटर का सफर करता है तो उसे 20 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। हालांकि, जिन यात्रियों ने 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक करा लिया है, उनसे कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी और उनके टिकट पर रिवाइज किराया भी लागू नहीं होगा। लेकिन आज या इसके बाद ट्रेन या स्टेशन पर TTE से टिकट बनवाने पर बढ़ा हुआ किराया देना होगा।
रेलवे ने 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा और मंथली सीजन टिकट (MST) होल्डर्स को राहत दी है, क्योंकि इनके किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सब-अर्बन लोकल ट्रेनों पर भी बढ़ोतरी लागू नहीं होगी। रेलवे का अनुमान है कि इस फैसले से उसे सालाना करीब 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी, जिसका उपयोग ऑपरेशनल कॉस्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नई ट्रेनों और स्टेशनों के आधुनिकीकरण जैसे कामों में किया जाएगा। इससे पहले इसी साल 1 जुलाई को भी किराया बढ़ाया गया था।
